Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

Pimpleshwar Temple

यहां जलधर के रूप में पूजनीय हैं भगवान शिव

गुजरात के सल्‍दी में भगवान शिव को समर्पित पिंपलेश्‍वर मंदिर का हिंदू पुराण में ऐतिहासिक महत्‍व है। यहां पिंपलेश्‍वर मंदिर में शिव को समर्पित अन्‍य सभी मंदिरों से अलग शिवलिंग की जगह जलधर की पूजा होती है। यहां निरंतर जलधारा का प्रवाह होता रहता है। अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य से युक्‍त यह मंदिर पीपल, बेल और वखड़ा के पेड़ों से घिरा भक्‍तों की सुख, समृद्धि और सफलता का प्रतीक है। मंदिर में देवी पार्वती, हनुमान जी और श्री गणेश की मूर्तियां स्‍थापित हैं। मंदिर की वास्‍तुकला और शिल्‍प प्राचीन शैली की याद दिलाते हैं जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। मंदिर में उच्‍चारित शिवमंत्र यहां आने वाले भक्‍तों को मानसिक और भावनात्‍मक शांति का अहसास कराते हैं। प्रमुख रूप से इस मंदिर में श्रावण के पवित्र महीने के आखिरी सोमवार को ‘साल्‍दी नो मेलो’ पारंपरिक उत्‍सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्‍यता है कि पिंपलेश्‍वर के दर्शन को आए श्रद्धालु कभी खाली हाथ नहीं लौटते।

मंदिर का इतिहास

दंत कथाओं के अनुसार पेठा पटेल नामक चरवाहे की गाय नियमित रूप से पीपल के पेड़ के नीचे एक ही स्‍थान पर दूध देती थी, जहां बाद में जलधर पाई गई। माना जाता है कि हिंदू धर्म में शिवलिंग पर जिस प्रकार दूध चढ़ाया जाता है इसी प्रकार वह गाय भी उस स्‍थान पर दूध देती थी। आज यह मंदिर, भक्‍तों में भगवान शिव की आस्‍था का प्रतीक है।

बेहद खूबसूरत है गुजरात का गिरनार पर्वत, जरूर करें दर्शन

अन्‍य दर्शनीय स्‍थल

सल्‍दी आए श्रद्धालु उमिया माता का मंदिर, अम्‍बा देवी मंदिर, लक्ष्‍मी माता और नाग देवता का मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे 

सल्‍दी पहुंचने के लिए अहमदाबाद निकटतम हवाई अड्डा है। रेल यात्रा के लिए कलोल और मेहसाना रेलवे स्‍टेशन से बस-टैक्‍सी की सुविधा हर समय उपलब्‍ध है। 

यहां पर महाराजाधिराज के रूप में पूजनीय हैं हनुमान

अन्‍य मंदिर

Dwareekadhish Temple

इस महल में रहते थे श्रीकृष्‍ण, आज भी होते हैं चमत्‍कार धरती पर भगवान कृष्‍ण के निवास स्... और पढ़ें

Girnar Parvat

इस पर्वत की पूजा से जन्‍मों के लिए मिल जाती है गरीबी से मुक्‍ति गुजरात में जूनागढ़ के निकट ... और पढ़ें

Kashtbhanjan Temple

इस मंदिर में हनुमान जी के चरणों में बैठते हैं शनि देव गुजरात के सारंगपुर में हनुमान जी कष्‍टभंज... और पढ़ें

Somnath Mandir

भगवान शिव के 12 ज्‍योर्तिलिंगों में सबसे पहले आता है सोमनाथ मंदिर शिव के 12 ज्‍योर्तिल... और पढ़ें

Swami Narayan Mandir

महिलाओं के लिए बेहद खास है नर-नारायण का ये मंदिर 1822 में स्‍वामी आदिनाथ द्वारा निर्मित स्‍... और पढ़ें
 
DMCA.com Protection Status