Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

Akshardham Temple

चकाचौंध से भरा है दिल्‍ली का ये मंदिर, देखकर हो जांएंगें मंत्रमुग्‍ध

दुनिया के सबसे विशाल हिंदू मन्दिर परिसर में शुमार अक्षरधाम मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित दिल्‍ली का सुप्रसिद्ध पारंपरिक मंदिर है। ज्योतिर्धर भगवान स्वामिनारायण की पुण्य स्मृति में बना यह मंदिर ज्ञानवर्धक यात्रा का ऐसा अनुभव है जो मानवता की प्रगति, खुशियों और सौहार्दता के लिए भारत की शानदार कला, मूल्यों और योगदान का वर्णन करता है। इस मंदिर में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं जिनमें राधा-कृष्‍ण की मूर्ति सबसे खास है।

भारत की प्राचीन कला, संस्कृति और शिल्पकला की सुंदरता और आध्यात्मिकता को प्रस्तुत करता यह मंदिर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर है जो 10,000 वर्ष पुरानी भारतीय संस्कृति के प्रतीक को बड़ी ही खूबसूरती से बयां करता है। इस मंदिर के निर्माण में स्टील, इस्पात या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज यह गुलाबी बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर के मिश्रण से बनाया गया है।

बहुत प्राचीन है दिल्‍ली का बिड़ला मंदिर

मंदिर को वास्तु शास्त्र और पंचरात्र शास्त्र की बारीकियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस मंदिर को देखने से इसकी भव्‍यता का अहसास होता है। यूं तो भारत में कई मंदिर हैं लेकिन अक्षरधाम मंदिर अपनी भव्‍यता और सुंदर वास्‍तुकला के लिए विश्‍वप्रसिद्ध है।

मंदिर का आकर्षण

- नीलकण्ठ नामक एक ग्यारह वर्षीय योगी की अविश्वसनीय कथा के माध्यम से भारतीय रीति-रिवाज़ों को संस्कृति और आध्यात्मिकता के माध्यम से जीवन-दर्शन में उतारा गया है।

मंदिर में बना विशालतम कुंड भारत की प्राचीन परंपरा को दर्शाता है। इस कुंड के माध्‍यम से जल, ज्‍योति और जीवन का अनोखा नजारा देखते ही बनता है।

शिल्‍पकला के शौकीन हैं तो जरूर देखें दिल्‍ली का छतरपुर मंदिर

मयूर द्वार - मंदिर के स्‍वागत द्वार पर परस्‍पर गुंथे हुए भव्‍य मयूर तोरण एवं कलामंडित स्‍तंभों के 869 मोर नृत्‍य कर रहे हैं। यह शिल्‍पकला की अत्‍योत्‍तम कृति है।

भारत की शानदार विरासत के 10,000 वर्षों का सफर कराती है यह बोट। इसमें ऋषियों-वैज्ञानिकों की खोजों और आविष्कारों की जानकारी दी जाती है

संगीतमय फव्वारा - संगीतमय फव्वारा शो द्वारा भारतीय दर्शन के अनुरूप जन्म, जीवनकाल और मृत्यु चक्र का उल्लेख किया जाता है। यह संगीतमय फाउंटेन शो दर्शकों को बहुत आकर्षक करते हैं।

गार्डन ऑफ इंडिया - साठ एकड़ के इस हरे-भरे लॉन और कांस्य की उत्कृष्ट प्रतिमा, भारत के मूल्यों और चरित्र के प्रेरणास्रोत रहे बाल-वीरों, वीर योद्धाओं, राष्ट्रीय देशभक्तों और महान महिला विभूतियों का सम्मान करती है।

लोटस गार्डन – यह गार्डन यहां आने वाले हर दर्शक का मन मोह लेता है। इसकी सुंदरता देखेते ही बनती है।

इस मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना

कैसे पहुंचे

दिल्‍ली में स्थित यह मंदिर यातायात के सभी साधनों से जुड़ा है। 

अन्‍य मंदिर

Baidyanath Temple

इस एक स्‍थान पर करते हैं करोड़ों देवी-देवता वास झारखंड के देवघर जिला स्थित बैद्यनाथ धाम शिव के ... और पढ़ें
 
DMCA.com Protection Status