Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

Baidyanath Temple

इस एक स्‍थान पर करते हैं करोड़ों देवी-देवता वास

झारखंड के देवघर जिला स्थित बैद्यनाथ धाम शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है। शिव के इस पवित्र धाम को देवघर भी कहा जाता है क्‍योंकि ऐसी मान्‍यता है कि यह स्‍थान देवताओं का घर है। श्री वैद्यनाथ शिवलिंग का समस्त ज्योतिर्लिंगों की गणना में नौवाँ स्थान बताया गया है। कामना लिंग के रूप में प्रसिद्ध शिव के इस धाम में सच्‍चे मन से आने वाले हर श्रद्धालु की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह ज्‍योतिर्लिंग एक सिद्धपीठ है। बैद्यनाथ धाम के इस मंदिर में बाबा बैद्यनाथ को आत्मलिंग, मधेश्वरलिंग, कामनालिंग, रावणेश्वर महादेव, मर्ग तत्पुरुष, और बैजनाथ के आठ नामों से जाना जाता है।

 

पुराणों में देवघर को ह्रदयपीठ और चिताभूमि भी कहा गया है क्योंकि माना जाता है कि इसी स्थान पर माता पार्वती का ह्रदय गिरा था और भगवान शिव ने उनका अंतिम संस्कार किया था। मान्‍यता है कि देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से पाप धुल जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

मुख्‍य आकर्षण

देवताओं के घर के रूप में प्रसिद्ध इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि किसी भी द्वादश ज्योतिर्लिंग से अलग यहां के मंदिर के शीर्ष पर 'त्रिशूल' नहीं, बल्कि 'पंचशूल' है। सावन के महीने में यहां प्रतिदिन 70 से 80 हजार भक्त बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं। मंदिर के मध्य प्रांगण में भव्य 72 फीट ऊंचा शिव का मंदिर है। इसके अतिरिक्त प्रांगण में अन्य 22 मंदिर स्थापित हैं। मंदिर प्रांगण में एक घंटा, एक चंद्रकूप और मंदिर में प्रवेश के लिए एक विशाल सिंह दरवाजा बना हुआ है। किंवंदतियों के अनुसार बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की स्थापना स्वयं भगवान विष्णु ने की थी, जिस स्थान पर यह ज्योतिर्लिंग है, उसके अनेक नाम प्रचलित हैं, जैसे हरितकी वन, चिताभूमि, रणखंड, रावणेश्वर कानन, हृदयपीठ’।

अन्‍य दर्शनीय स्‍थल

भगवान शिव के देवघर स्थित धाम में बैद्यनाथ मंदिर के अतिरिक्‍त और भी कई दर्शनीय स्‍थल हैं जो अनेक वर्षों से श्रद्धालुओं के मन को आकर्षित करते आए हें। श्रद्धालु वासुकि मंदिर, त्रिकुटा पर्वत, नौलखा मंदिर, नंदन पहाड़, बैजू मंदिर, मयूराक्षी नदी, लीला मंदिर, मां शीतला मंदिर, शिवगंगा, मां काली शक्‍तिपीठ के दर्शन कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे 

झारखंड स्थित देवघर पहुंचने के लिए पटना का लोक नायक जयप्रकाश एयरपोर्ट निकटतम हवाई अड्डा है। बैद्यनाथ धाम में स्थित रेलवे स्‍टेशन से देवघर 7 किमी की दूरी पर है। यहां से बस-टैक्‍सी की सुविधा हर समय उपलब्‍ध है। 

अन्‍य मंदिर

Akshardham Temple

चकाचौंध से भरा है दिल्‍ली का ये मंदिर, देखकर हो जांएंगें मंत्रमुग्‍ध दुनिया के सबसे विशाल ह... और पढ़ें

Birla Mandir

दिल्ली के सबसे सुंदर मंदिरों में शुमार है बिड़ला मंदिर दिल्ली के सबसे सुंदर मंदिरों में शुमार बिड़ल... और पढ़ें

Chatarpur Temple

ताजमहल की खूबसूरती को भी फीका कर देता है सफेद संगमरमर से बना ये मंदिर भारत के द्वितीय विशाल मंदिर क... और पढ़ें

Hanuman Temple

यहां पर मूर्ति रूप में स्‍वयं प्रकट हुए थे हनुमान जी यमुना नदी के निकट स्थित मरघट वाले बाबा मंद... और पढ़ें

Jhandewalan Temple

इस मंदिर में दिन-रात होती है माता की पूजा  मां दुर्गा के अनेक रूप हैं और उन सब रूपों में माता ... और पढ़ें
 
DMCA.com Protection Status