Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

Shirdi Sai Temple

पूरी दुनिया में मशूहर है साईं के मंदिर की महिमा

देश के तीसरे सबसे अधिक धनी मंदिर के रूप में प्रसिद्ध महाराष्‍ट्र के शिर्डी साईं बाबा मंदिर की गजब महिमा है। अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद भक्‍त दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं। शिर्डी का यह अनोखा मंदिर सभी धर्म के लोगों पर अपनी कृपा बरसाता है। जहाँ हिन्दू बाबा के चरणों में हार-फूल चढ़ाते, समाधि पर दूब रखकर अभिषेक करते हैं, वहीं मुस्लिम बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाकर दुआएँ माँगते हैं। साईं बाबा की समाधि पर बने इस मंदिर की मान्‍यता है कि साईं बाबा ने इसी स्‍थान पर लोगों के कल्‍याण हेतु कई चमत्‍कार किए। 1922 में स्थापित इस मंदिर में तीन मंदिर बने हुए हैं।

यह तीनो मंदिर श्री गणेश मंदिर, साईं बाबा मंदिर व श्री शिव मंदिर हैं। साईं मंदिर में भक्‍तों की आस्‍था बड़ी अटूट है, यहां हर साल मंदिर में चढ़ावे के रूप में करोड़ों रुपये आते हैं।

मंदिर का मुख्‍य आकर्षण

विश्‍व प्रसिद्ध साईं मंदिर में देश-विदेश से भक्‍त बाबा के दर्शन को आते हैं। मान्‍यता है कि अमीर हो या गरीब, बाबा के मंदिर से कोई भक्‍त कभी खाली हाथ नहीं लौटा। साईं मंदिर में द्वारकामाई के नाम से प्रसिद्ध मस्जिद है जहां साईं बाबा ने सर्वप्रथम डेरा डाला था। मंदिर में ही शिरडी साईं बाबा के पूर्व जन्म के गुरु का निवास स्‍थान है जिसे गुरूस्‍थान कहा जाता है। खण्डोबा मंदिर के दर्शन के बाद ही साईं की समाधि के दर्शन किए जाते हैं। 

इस पवित्र स्‍थान में सृष्टि के तीनों देवता लिंग रूप में विराजमान हैं

साईं म्यूजियम
साईं से जुड़े विभिन्न वस्तुओं का संग्रह है साईं म्यूजियम। यहां साईं से जुड़ी कई निजी वस्तुएं भक्तों के दर्शन हेतु रखे गए हैं। साईं का पादुका, खानदोबा के पुजारी को साईं के दिए सिक्के, समूह में लोगों को खिलाने के लिए इस्तेमाल किए गए बर्तन, साईं द्वारा इस्तेमाल की गई पीसने की चक्की उन वस्तुओं में शामिल हैं जो लोगों के दर्शन के लिए इस म्यूजिमय में रखी गई हैं।

खानडोबा मंदिर
मंदिर मुख्य मार्ग पर स्थित खानडोबा मंदिर के मुख्य पुजारी महलसापति ने साईं का शिरडी में स्वागत करते हुए कहा था ‘आओ साईं’।  इस मंदिर में खनडोबा, बनाई और महलसाईं के प्रतीक रखे गए हैं।

शनि शिंगणापुर
अहमदनगर जिले में ही स्थित है प्रसिद्ध शनि शिंगणापुर मंदिर जो साईं के मंदिर से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शनि शिंगणापुर गांव की खासियत यहां के कई घरों में दरवाजे का ना होना है। मान्यता है कि ऐसा शनिदेव की आज्ञा से किया जाता है।

अन्‍य दर्शनीय स्‍थल

साईं भक्‍तों में अति प्रसिद्ध शिर्डी मंदिर के दरबार आए श्रद्धालु बाबाची चावड़ी, मारूति मंदिर, दीक्षित वाड़ा संग्रहालय, उपासिनी महाराज आश्रम, जंगली महाराज आश्रम, लेंदी बाग, तांत्‍या कोटे समाधि आदि के दर्शन कर सकते हैं।

शनि देव की कृपा पाने के लिए जरूर करें इस मंदिर के दर्शन

कैसे पहुंचे

महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित साईं मंदिर तक पहुंचने के लिए छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम एयरपोर्ट है। नजदीकी रेलवे स्टेशन, शिर्डी रेलवे स्टेशन है। यहां से बस-टैक्सी की सुविधा हर समय उपलब्ध रहती है।

अन्‍य मंदिर

Mahalaxmi Temple

महाराष्‍ट्र के मु्ंबई शहर में समुद्र के किनारे स्थित महालक्ष्‍मी मंदिर से लाखों लोगों की आस्... और पढ़ें

Trimbakeshwar Shiva Temple

यहां पर होते हैं त्रिदेवों के एकसाथ दर्शन महाराष्‍ट्र के नासिक में ब्रह्म गिरि पर्वत पर त्र्यम्... और पढ़ें

Shani Shingnapur Temple

शनि के इस मंदिर में जहरीले सांप का विष भी हो जाता है बेअसर  कहते हैं जिस पर शनिदेव की कृप... और पढ़ें

Bhimashankar Jyotirling Temple

इस ज्‍योतिर्लिंग में भगवा रूप में पूजनीय हैं भगवान शिव भोले बाबा के अनेक रूपों पर भक्‍तों क... और पढ़ें

Siddhivinayak Temple

मुंबई के सबसे धनी मंदिरों में शुमार है भगवान गणेश के इस मंदिर का नाम मुंबई के सबसे धनी मंदिरों में ... और पढ़ें
 
DMCA.com Protection Status