Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

मुक्‍तेश्‍वर महादेव मंदिर

पंजाब के पठानकोट में स्थित मुक्‍तेश्‍वर महादेेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित पवित्रतम तीर्थस्‍थल है। मान्‍यता है कि पांड़वों ने अपने अज्ञातवास काल के दौरान यहां भगवान शिव का सम्मान तथा उनकी पूजा करने के लिए इस मंदिर का निर्माण किया था। मंदिर में सफेद संगमरमर का शिवलिंग है जिस पर तांबे की योनि है जो श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित करता है। माना जाता है कि जो भक्‍त सच्‍चे मन से इस मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और वह जन्‍म-जन्‍मांतर के फेर से मुक्ति पा लेता है। इस मंदिर में अन्य देवी देवता जैसे भगवान विष्णु, देवी पार्वती और भगवान गणेश की मूर्तियां भी स्थापित हैं। यहां हर वर्ष सैंकड़ों की संख्‍या में श्रद्धालु शिव के दर्शन को आते हैं। किंवंदतियों के अनुसार अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने यहां पर पांच गुफाएं बनाईं थी जिन्‍हें विशेषरूप से भक्‍त दूर-दूर से देखने आते हैं। 5500 साल पुराना इतिहास संजोने वाली इस जगह को आज मुकेस्रण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

मंदिर का मुख्‍य आकर्षण

रणजीत सागर बांध और पठानकोट के बीच रावी नदी के किनारे पांडवों ने पहाड़ियों को काटकर गुफाओं का निर्माण किया। एक गुफा में शिव मंदिर कक्ष, रसोई कक्ष, सभागार और दूसरी गुफा में एक अंगरक्षक सहायक तेली को रात में जागते रहने के लिए कोहलू गुफा का निर्माण किया। तीसरी गुफा द्रौपदी के लिए आरक्षित थी और चौथी में दूध और भोजन भंडारण किया जाता था। आज इन गुफाओं तक पहुंचने के लिए 164 पौड़ियां पहाड़ी से नीचे की तरफ विकसित की गई हैं। हर साल अप्रैल के महीने में सिद्ध मुकेस्रण दा मेला बैसाखी के दिन मनाया जाता है। इस मेले में शिवरात्रि के दिन सैंकड़ों की संख्‍या में श्रद्धालु आते हैं।

अन्‍य दर्शनीय स्‍थल

पठानकोट में कई दर्शनीय स्‍थल हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। शिव मुक्‍तेश्‍वर मंदिर का पौराणिक इतिहास अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है और इसके आसपास के मंदिरों का भी खास इतिहास और मान्‍यता है। मुक्‍तेश्‍वर म‍ंदिर के दर्शन को आए श्रद्धालु नुर्पुर किला, शाहपुरकंडी किला, काठगढ़ मंदिर, नग्नि मंदिर, काली माता का मंदिर, अश्रपूर्णि मंदिर, श्‍नि देव मंदिर, बर्फानी मंदिर, रविदास मंदिर, रघुनाथ मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, लक्ष्‍मी नारायण मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे

पंजाब के पठानकोट में स्थित मुक्‍तेश्‍वर मंदिर के दर्शन करने के लिए सिविल एयरपोर्ट पठानकोट हवाई अड्डा निकटतम एयरपोर्ट है। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन चक्‍की बैंक रेलवे स्‍टेशन और पठानकोट रेलवे स्‍टेशन है। यहां से बस-टैक्सी की सुविधा हर समय उपलब्ध रहती है।

अन्‍य मंदिर

अचलेश्‍वर मंदिर

पंजाब के बटाला में भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय को समर्पित अचलेश्‍वर मंदिर का सिख और हिंदू धर्म ... और पढ़ें
 
DMCA.com Protection Status