Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

जम्बूकेश्वर मंदिर

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में स्थित श्री जम्बूकेश्वर मंदिर भगवान शिव का समर्पित है। जल से निर्मित शिवलिंग के कारण इस स्थान को अप्पू स्थलम् और शिवलिंग को अप्पुलिंगम भी कहते है। इस मंदिर में भगवान शिव के जल तत्व रूप के दर्शन होते हैं। मंदिर के पवित्र पानी के कुंड में स्‍नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह मंदिर पृथ्‍वी के पांच तत्‍वों में से एक जल तत्‍व का प्रतीक है। इस मंदिर में शिव पार्वती का विवाह नहीं होता है क्योकि यहां भगवान शिव ने देवी पार्वती को उपदेश दिया था जिस कारण यहाँ गुरु और शिष्या का सम्बन्ध है। इस मंदिर की दीवारों पर चोल वंश के इतिहास को बयां करते शिलालेख बने हुए हैं। 1800 साल प्राचीन इस मंदिर का प्रांगण इतना बड़ा है कि उसकी परिधि 8000 फीट है तथा चारदीवारी बहुत ऊंची एवं चौड़ी बनी हुई है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव के आदेशानुसार देवी पार्वती ने इस स्‍थान पर तपस्‍या की थी। अपनी दैविक शक्ति से कावेरी के थोड़े से जल को लेकर शिवलिंग बनाया और उसकी पूजा की। दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए मंदिर कार्यालय से पर्ची कटती है। अभिषेक कराने के लिए पहले दिन पर्ची कटवानी होती है तथा लगभग 11.30 बजे अभिषेक होता है जिसके लिए विशेष वेशभूषा धारण करके हाथी एवं नगाड़ों के साथ पुजारी आते हैं और अभिषेक एवं आरती होती है। इसके बाद गो माता (काली गाय)की पूजा करते हैं तथा फिर माता पार्वती के मंदिर जाते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। शिव के जल स्‍वरूप के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्‍या में भक्‍त यहां आते हैं।

थंजावुर

थंजावुर में संस्‍कृति, इतिहास और कला को बेहद करीब से जानने का मौका मिलता है। इतिहास प्रेमियों के लिए थंजावुर उत्‍तम स्‍थान है।

श्री रंगम् रंगा नाथर मंदिर

भगवान विष्‍णु के अवतार रंगनाथा को समर्पित यह मंदिर दर्शनीय है। दक्षिण भारत के मंदिरों में श्री रंगम् रंगा नाथर मंदिर सबसे अधिक शानदार है।

अन्‍य दर्शनीय स्‍थल

तमिलनाडु कई धार्मिक और ऐतिहासिक इमारतों से समृद्ध है। पर्यटकों के देखने के लिए यहां बहुत कुछ है। रॉक किला मंदिर, उच्‍ची पिल्‍लईयर मंदिर, बृह्देश्‍वर मंदिर, तंजोर रॉयल पैलेस, संगीथा महल जैसे कई पर्यटन स्‍थल हैं।

कैसे पहुंचे 

दक्षिण भारत के तमिलनाडु स्थित जम्बूकेश्वर मंदिर पहुंचने के लिए तिरूचिरापल्‍ली अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम एयरपोर्ट है। नजदीकी तिरूचिरापल्‍ली जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन है। यहां से बस-टैक्‍सी सुविधा उपलब्‍ध रहती है।

अन्‍य मंदिर

बृृहदेश्‍वर मंदिर

विश्‍व के प्रथम ग्रेनाइट मंदिर के रूप में प्रसिद्ध बृह्देश्‍वर मंदिर तमिलनाडु के तंजौर में स... और पढ़ें

कपालीश्वर मंदिर

चेन्नई के उपनगर मलयापुर में स्थित भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है कपालीश्वर मंदिर। यहां पार्... और पढ़ें

महाबलिपुरम मंदिर

तमिलनाडु के दक्षिणी राज्य के अंदर बंगाल की खाड़ी के किनारे पर स्थित महाबलिपुरम मंदिर का धार्मिक महत्... और पढ़ें

मीनाक्षी मंदिर

भगवान शिव और माता पार्वती की जोड़ी संसार में सबसे अधिक लोकप्रिय और पूजनीय मानी जाती है। मां पार्वती ... और पढ़ें

रामेश्‍वरम्

शिव के प्रति राम भक्ति की अलौकिक स्‍मृति है दक्षिण में स्थित रामानाथास्‍वामी मंदिर। वैसे तो ... और पढ़ें

श्रीपुरम स्‍वर्ण मंदिर

तमिलनाडु के वेल्‍लोर जिले में एक भव्‍य स्‍वर्ण मंदिर स्थित है जिसे श्रीपुरम स्‍वर्ण ... और पढ़ें
 
DMCA.com Protection Status