यह जातक सभी प्रकार के सुखों का आनंद उठाते हैं। ऐसे लोग अत्यंत धनवान होते हैं एवं इनकी रूचि धार्मिक कार्यों में रहती है। इन्हें भाइयों का सुख मिलता है। यह व्यक्ति आस्तिक, गुणी, प्रेमी, राजप्रेमी तथा मौजी स्वभाव का होता है।
वेदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र के विभिन्न भावों में होने का फल