दशम भाव में शुक्र के होने पर व्यक्ति लोभी व कृपण स्वभाव का बनता है। इन्हें जीवन में संतान सुख का अभाव रहता है। यह जातक विलासी, धनी, हस्त कार्यों में रुझान रखने वाला एवं स्वभाव से शक्की होता है।
वेदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र के विभिन्न भावों में होने का फल