कन्या राशि वाले बॉस योजनाबद्ध तरीके से काम करना पसंद करते हैं। ये बॉस काफी कुशल विश्लेषक होते हैं जो अपने इंप्लॉयीज़ की हर हरकत पर पैनी नज़र रखते हैं। इन्हें काम में सबसे ज्यादा परफेक्शन की अपेक्षा रहती है। इन्हें जीवन में बदलाव बिलकुल भी पसंद नही होता एवं इन्हें अपनी रूटीन लाइफ में रहना ही अच्छा लगता है। ऐसे बॉस छोटी-छोटी बातों को भी बड़ा बनाकर पेश करते हैं जिस कारण इनके इंप्लॉयीज़ को काम करने में दिक्कत आती है।
इस राशि वाले बॉस गंभीर विचारशील व्यक्तित्व के होते हैं। इनका स्वभाव सहज और सरल होता है किंतु यह सबसे पहले अपने हित की सोचते हैं। कोई भी काम करने से पहले ये अच्छी तरह से सोच-विचार करते हैं। इन्हें अनुशासन में रहना पसंद होता है। यदि आप अपने कन्या राशि वाले बॉस को इंप्रेस करना चाहते हैं तो उनके ज्ञान और काम की प्रशंसा करें।
कन्या राशि वाले बॉस हर काम को बारीकी से देखते हैं। उनकी नज़रों से कोई भी कमी और त्रुटि का बच पाना बेहद मुश्किल होता है। ये बॉस काफी सहायक भी होते हैं। यदि ये आपको कोई मुश्किल काम अथवा प्रोजेक्ट दे रहें हैं तो उसके साथ ही ये आपकी सहायता के लिए उससे संबंधित जानकारी या किसी अन्य को आपकी सहायता में लगा सकते हैं।