Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.
HomeHoroscopeVirgo horoscope 2019

कन्या राशिफल 2019

कन्या राशिफल 2019

साल 2019 की शुरुआत में शनि – धनु राशि, गुरु – वृश्चिक राशि और राहु 6 मार्च, 2019 को मिथुन राशि में रहेगा। वहीं केतु धनु राशि, गुरु राशि परिवर्तन कर 30 मार्च को धनु राशि और फिर 25 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर कर 5 नवंबर को वापिस धनु राशि में गोचर करेगा। ये 10 अप्रैल को वक्री होकर 11 अगस्‍त को मार्गी होगा। शनि 30 अप्रैल को वक्री होकर 18 सितंबर को मार्गी होगा।

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन सामान्‍य रहेगा। रोज़मर्रा के जीवन में आपके कई तरह की परेशानियां आएंगीं। बहस या मतभेद हो सकते हैं लेकिन ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। धीमी गति से चीज़ें चलेंगीं इसलिए आपको ज्‍यादा घबराने की जरूरत नहीं है।

वैवाहिक जीवन

गुरु और शनि की दशा से गुज़र रहे जातकों को वैवाहिक जीवन शुभ रहेगा। बृहस्‍पति आपको अपना अत्‍यंत शुभ प्रभाव देगा। राहू और केतु की दशा में थोड़ी परेशानी हो सकती है और आपके वैवाहिक जीवन में भी समस्‍याएं आ सकती हैं। आप एडजस्‍ट करने में असफल रहेंगें और इस वजह से आपको असहज महसूस होगा।

हिन्दी जन्म कुंडली

सेहत

सेहत को लेकर आपको ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। सांस से संबंधित कोई मामूली परेशानी हो सकती है लेकिन आपको ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

करियर

मार्च के बाद करियर में परेशानियां आ सकती हैं। आपको नौकरी छोड़नी पड़ सकती है। स्‍थान परिवर्तन के योग भी बने हुए हैं। शहर बदलना पड़ सकता है। बेहतर नौकरी मिलने की भी प्रबल संभावना है। सीनियर्स का साथ मिलेगा और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। टीम लीडर या मेंटर बनने का मौका मिल सकता है।

व्‍यापार

मार्च तक बिजनेस में सब कुछ अच्‍छा रहेगा और इसके बाद भी आपको ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। व्‍यापार में बहुत कुछ अच्‍छा होने वाला है। केतु और शनि की दशा से गुज़र रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है वरना बाकी लोगों के लिए ये साल बहुत बढिया है।

आर्थिक स्थिति

इस साल आपकी आर्थिक स्थिति सामान्‍य रहेगी। पैसों का प्रवाह बना रहेगा। पैसों को लेकर कोई दिक्‍कत नहीं आएगी। निवेश से लाभ मिल सकता है। इस साल आपको किसी निवेश से खूब पैसा मिलने की संभावना है।

रोमांस

इस साल प्‍यार के मामले में आप अनलकी हो सकते हैं। किसी रिश्‍ते का अंत होने की संभावना बनी हुई है। शक की वजह से इस साल आपका रिश्‍ता टूट सकता है। अपने रिश्‍ते को बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर पर भरोसा करें तभी कुछ हो सकता है वरना नहीं।

वैदिक उपाय

आपको विष्‍णु सहस्‍त्रनाम स्‍तोत्र का पाठ करना चाहिए। ध्‍यान करें और सुबह सैर पर जाएं। सब कुछ ठीक होगा।

 


 

By Acharya Raman

 

लोकप्रिय उपाय

व्‍यापार रिपोर्ट

कई बड़े व्‍यापारियों के पास अपने निजी ज्‍योतिषाचार्य होते हैं ...

और पढ़ें

जन्‍म समय की त्रुटि में सुधार

कृष्‍णमूर्ति पद्धति में किसी भी भविष्‍यवाणी के लिए जन्‍म स...

और पढ़ें

फिल्म /सीरियल नाम सुधार

अंकज्‍योतिष के लाभ के बारे में तो हम सभी जानते हैं। कई बार देखा गय...

और पढ़ें

केतु गोचर रिपोर्ट

केतु गोचर रिपोर्ट में आपके जीवन के सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखा गय...

और पढ़ें

 
 
DMCA.com Protection Status