Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.
 

Siddh Kali Mantra Puja - Black Magic Removal

Siddh Kali Mantra Puja - Black Magic Removal

शत्रुओं का नाश करने वाली माँ काली को माँ के सभी रूपों में सबसे शक्तिशाली स्वरुप माना गया है। जातक के मन से भय का खात्मा करने वाली तथा बुद्धि प्रदान करने वाली माँ काली की पूजा करना या आराधना करना सौभाग्य की बात है।

11000/-
Delivery: Within 5 - 8 Business Days
Free Shipping: All over India
Order on Call: +91 82852 82851

शत्रुओं का नाश करने वाली माँ काली को माँ के सभी रूपों में सबसे शक्तिशाली स्वरुप माना गया है। जातक के मन से भय का खात्मा करने वाली तथा बुद्धि प्रदान करने वाली माँ काली की पूजा करना या आराधना करना सौभाग्य की बात है।

माँ काली की आराधना करने से जल्दी शुभ फलों की प्राप्ति होती है तथा माँ काली हमेशा सत्य का साथ देने वाली और अपने भक्त की सहायता करने वाली माँ है। इनके आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए ही हम आपके लिए सिद्ध काली मन्त्र पूजा करवाते है, जिसके प्रभाव से जातक के कार्य जल्दी ही सिद्ध होते है।

क्यों करवाएं सिद्ध काली मंत्र पूजा

यदि आपको ऐसा लगता है कि आपकी कोई भी वस्तुएं आकार में खराब हो रही है या आपको वह मंजिल नहीं मिल रही है जिसके लिए आप प्रयास कर रहे है, जो भी चीज है वो हाथ से फिसलती जा रही है, हो सकता है आपके किसी भी कार्य को साकार न होने देने के कारण किसी ने "काला जादू" या कुछ "प्रयोग" किया हो। हमारे संस्थान के अनुभवी पंडितों ने काली मन्त्र पर एक सिद्धि की है, जो उन्हें एक महान तांत्रिक द्वारा दी गई थी परन्तु इसका कभी भी हमने खुलासा नहीं किया, हमें लगता है कि इसका उपयोग उन लोगों के लिए किया जाना चाहिए जो वास्तविक तांत्रिक द्वारा किसी काले जादू से प्रभावित होते है, इसमें सस्वर उच्चारण 108 बार किया जाता है परन्तु हाँ इसका ऊँचे शब्दों में उच्चारण हम नहीं करेंगे क्योंकि हम इसे साझा नहीं कर सकते लेकिन हम इसका 108 बार जाप जरुर करेंगे। यदि आपको सर्व शक्तिमान में विश्वास है और बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए तैयार है तो आपको उसी के लिए एक संकल्प देने की आवश्यकता है और हम आपके लिए पूजा करेंगे। बाकी माँ काली मेरे महाराज जी का ख्याल रखेंगी।    

सिद्ध काली मंत्र पूजा के लाभ

  • सिद्ध काली मंत्र पूजा करवाने से माँ काली का आशीर्वाद सदैव जातक को मिलता है, काला-जादू या किसी प्रकार के तांत्रिक प्रयोगों से होने वाले कष्टों से मुक्ति मिलती है।
  • इसके प्रभाव से जीवन के हर संकट से मुक्ति मिलती है, जादू-टोना, भूत-प्रेत, ऊपरी हवा इन सबसे मनुष्य भयभीत होता है, उन नकारात्मक प्रभावों से मनुष्य की रक्षा होती है।
  • सिद्ध काली मंत्र पूजा से सभी मनोरथ पूर्ण होते है, माँ का आशीर्वाद मिलता है, जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती ।
  • इस पूजा के प्रभाव से माँ काली का आशीर्वाद जातक की हर मुसीबत से रक्षा करता है, स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है।
  • सिद्ध काली मंत्र पूजा करवाने से जातक कठिन से कठिन स्थिति से बाहर निकलता है तथा उसके समस्त कष्ट तथा परेशानियों का अंत होता है।
  • आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहते हो, यह पूजा निश्चित रूप से आपकी मदद करेगी, जिसके कारण आपकी जीवन में आनेवाली सभी समस्याओं से आप छुटकारा पा सकते है।
  • सिद्ध काली मंत्र पूजा के प्रभाव से डर की भावना का खात्मा हो जाता है, मनुष्य के अंदर साहस की भावना देखने को मिलती है, नशे आदि की तरफ मन आकर्षित नहीं होता और मुसीबत के वक्त माँ काली आपकी रक्षा करती है।

पूजा-पाठ की सामग्री

धूप, फूल पान के पत्ते, सुपारी, हवन सामग्री, देसी घी, मिष्ठान, गंगाजल, कलावा, हवन के लिए लकड़ी (आम की लकड़ी), आम के पत्ते, अक्षत, रोली, जनेऊ, कपूर, शहद, चीनी, हल्दी और गुलाबी कपड़ा|

पूजा-पाठ का समय :

यह पूजा-पाठ आप किसी भी दिन करवा सकते है। 

पूजा-पाठ का महत्‍व

सिद्ध काली मंत्र पूजा करने से नकारात्मक प्रभावों से मनुष्य की रक्षा होती है। भूत-प्रेत का डर नहीं लगता, मनोरथ पूर्ण होते है, घर में नकरात्मक प्रभाव का खात्मा हो जाता है तथा, सभी महत्‍वपूर्ण कार्य संपन्‍न होते हैं। इस पूजा  के प्रभाव से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है तथा आपके जितने भी रुके हुए काम हैं वो पूरे हो जाते हैं।

यजमान द्वारा वांछित जानकारी : 

नाम एवं गोत्र, पिता का नाम, जन्‍म तारीख, स्‍थान ||

कैसे प्राप्‍त करें यह सौभाग्‍य : 

आप AstroVidhi Customer Care Number 8285282851 पर संपर्क करके  सिद्ध काली मंत्र पूजा अपने या अपने परिवार के किसी सदस्‍य के लिए करवाने का समय ले सकते हैं। जिस किसी की सुख-समृद्ध‍ि के लिए आप ये पूजा-पाठ करवाना चाहते हैं उसका नाम, जन्‍म स्‍थान, गोत्र और पिता का नाम अवश्‍य ज्ञात होना चाहिए।

 
11000/-

Reviews

Based on 0 reviews

Write a review
 
DMCA.com Protection Status