Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

Badami Cave Temple

इस एक पहाड़ी पर चार गुफाओं में मिलते हैं त्रिदेव के दर्शन

कर्नाटक के बगलकोट जिले की ऊंची पहाडियों में स्थित बादामी गुफा का आकर्षण अद्भुत है। बादामी गुफा में निर्मित हिंदू और जैन धर्म के चार मंदिर अपनी खूबसूरत नक्‍काशी, कृत्रिम झील और शिल्‍पकला के लिए प्रसिद्ध हैं। चट्टानों को काटकर बनाई गई गुफा का दृश्‍य इसके शिल्‍पकारों की कुशलता का बखान करता है। बादामी गुफा में दो मंदिर भगवान विष्‍णु, एक भगवान शिव को समर्पित है और चौथा जैन मंदिर है। गुफा तक जाती सीढियां इसकी भव्‍यता में चार चांद लगाती हैं।

प्रथम गुफा

बादामी पर्वत पर प्रथम गुफा देवों के देव महादेव को समर्पित है। इस गुफा में भगवान शिव के नटराज रूवरूप की बेहद अद्भुत नक्‍काशी की गई है। इसके अलावा भगवान गणेश, महिषासुर मर्दनी, अर्ध नारीश्‍वर और शंकरनारायण की मनोरम नक्‍काशी प्रस्‍तुत है।

द्वितीय गुफा

प्रथम गुफा के दर्शन के बाद भक्‍तों में द्वितीय गुफा का दिलचस्‍प नजारा देखने की उत्‍सुकता और बढ़ जाती है। इस गुफा में वैष्णव धर्म का प्रभाव देखने को मिलता है। यहां पर दीवारों पर त्रिविक्रम (बामण अवतार) और भुवराहा (नरसिंह देव) की नक्‍काशी की गई है।

तीसरी गुफा

कहा जाता है कि बादामी गुफा के चारों मंदिरों में से तीसरे मंदिर का स्‍वरूप अत्‍यंत ही मनोहारी एवं विशाल है। इस मंदिर में शिव और विष्‍णु दोनों के विभिन्‍न रूपों को नक्‍काशी में उकेरा गया है। इसमें त्रिविक्रम, शंकरनारायण, भुवराहा, अनंतसयान और हरिहरा को ओजपूर्ण शैली में उत्‍कीर्ण किया गया है।

कर्नाटक का इस्‍कॉन मंदिर देखना न भूलें

चौथी गुफा

प्रथम तीनों मंदिरों के पूर्व में स्थित चौथा मंदिर जैन संप्रदाय को समर्पित है। इसके गर्भगृह में महावीर की प्रतिकृति को उकेरा गया है। अन्‍य नक्‍काशी पदमावती और तीर्थंकार से संबंधित की गई है।

बादामी किला

बादामी पर्वत के शीर्ष पर स्थित बादामी किले पर शिव का प्राचीन मंदिर मलेगेती शिवालय है। किले में बना यह मंदिर पत्‍थरों से निर्मित है।

कर्नाटक के इस मंदिर में देवी पार्वती ने किया था असुर का वध, करें दर्शन

अन्‍य दर्शनीय स्‍थल

पहाडियों पर स्थित भव्‍य गुफा में मंदिरों के दर्शन करना अत्‍यंत ही अद्भुत अनुभव है। बादामी गुफा के अतिरिक्‍त बगलकोट में पहाडों और मंदिरों से घिरी अगस्‍त्‍य झील का दिलचस्‍प नजारा देखने को मिलता है। भूतनाथ मंदिर, बनाशंकरी मंदिर, लद् खान मंदिर, संगमेश्‍वरा मंदिर, महाकुटेश्‍वर मंदिर इस स्‍थान की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

कैसे पहुंचे

कर्नाटक के बगलकोट जिले में स्थित बादामी गुफा तक पहुंचने के लिए हुबली और बेलगांव हवाई अड्डा निकटतम एयरपोर्ट है। नजदीकी बगलकोट रेलवे स्‍टेशन है। यहां से बस-टैक्‍सी की सुविधा उपलब्‍ध है। 

Related Temples

Iskcon Temple

भारत में कर सकते हैं एशिया के सबसे बड़े मंदिर के दर्शन  एशिया का सबसे बड़ा मंदिर कर्नाटक के बे... Read More

Mookambika Temple

महालक्ष्मी के इस मंदिर का सौंदर्य कर देता है मंत्रमुग्‍ध कर्नाटक के कोल्लूर में स्थित मूकाम्बिक... Read More

Nandi Bull Temple

सिर्फ यहां पर होते हैं भगवान शिव के प्रिय नंदी के दर्शन्‍ा देश में भगवान शिव के कई प्राचीन मंदि... Read More
 
DMCA.com Protection Status