यमुना नदी के निकट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर में लोगों की अपार श्रद्धा है। दिल्ली का यह प्रसिद्ध मंदिर संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित है। मान्यता है कि संकटमोचन हनुमान जी अपने इस दरबार में आने वाले हर भक्त की भूत -प्रेत और अल्प मृत्यु से रक्षा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि बाबा यहां मूर्ति रूप में स्वयं प्रकट हुए थे। एक अनोखा, अद्भुत और विस्मित कर देने वाला तेज है बाबा की मूर्ति में। उनके चरित्र स्मरण मात्र से हमें ब्रह्मचर्य व्रत पालन, चरित्र-रक्षण, बल-बुद्धि का विकास, अपने इष्ट भगवान श्रीराम के प्रति अभिमान रहित दास्य-भाव आदि गुणों की शिक्षा प्राप्त होती है। प्राचीन मरघट मंदिर की मान्यता पौराणिक काल से है।
माना जाता है कि यह मंदिर पांडवों के बनवाए उन पांच मंदिरों में से एक है जो उन्होंने इंन्द्रप्रस्थ नगर में बनवाए थे। मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष धूम देखने को मिलती है, इस दिन हनुमान जी का चोला बदला जाता है और उनका श्रृंगार किया जाता है। इस दिन शोभा यात्रा भी निकाली जाती है। किंवंदतियों के अनुसार इस जगह पर श्मशान हुआ करता था जिसके कारण इसका नाम मरघट वाले बाबा पड़ा।
इस मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना
पौराणिक कथा
कहते हैं हनुमान जी जब लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी लेने जा रहे थे तो विश्राम के लिए यहां रुके थे। उस वक्त यहां शमशान घाट हुआ करता था। यमुना नदी भी इस घाट के किनारे से गुजरती थी। हनुमान जी ने कुछ पल सांस लेने के बाद एक बार फिर उड़ान भरी थी। बाद में बाबा यहां मूर्ति रूप में स्वयं प्रकट हुए थे जिसकी आज मंदिर में विशेष रूप से पूजा की जाती है। आज इसी स्थान पर हनुमान जी का मरघट वाले बाबा के नाम से सुप्रसिद्ध मंदिर है।
दर्शनीय स्थल
दिल्ली में कई ऐतिहासिक व धार्मिक इमारते हैं जो इसे पर्यटकों के लिए खास बनाती हैं। दिल्ली दर्शन को आए यात्रिओं के पास घूमने के लिए कई विकल्प हैं। यहां सुप्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर है तो मुगल सल्तनत के समय का कुतुब मीनार भी पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है। दिल्ली दर्शन को आए यात्री गुरूद्वारा बंगला साहिब, इंडिया गेट, जंतर मंतर, लोधी गार्डन, झंडेवालान मंदिर, हनुमान मंदिर, लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, जंतर मंतर, राज घाट, लोटस टैंपल, अक्षरधाम मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर जैसे अनगिनत ऐतिहासिक इमारतों के दर्शन कर सकते हैं।
शिल्पकला के शौकीन हैं तो जरूर देखें दिल्ली का छतरपुर मंदिर
कैसे पहुंचे
दिल्ली सभी सुविधाओं से लैस है। यहां पहुंचने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीतय हवाई अड्डा सबसे निकटतम एयरपोर्ट है। नजदीकी रेलवे स्टेशन, नई दिल्लीं रेलवे स्टेशन है। यहां से बस-टैक्सी सुविधा हर समय उपलब्ध है।