Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

Badrinath Temple

चारधामों में से एक बद्रीनाथ नर नारायण की गोद में बसा है। हिन्‍दू धर्म में ऐसी मान्‍यता है कि चारधाम की यात्रा से मोक्ष की प्राप्ति होती है। धरती पर मोक्ष पाने का अहसास दिलाता है बद्रीनाथ धाम। यह मंदिर उत्‍तराखंड राज्‍य में अलकनंदा नदी के बाएं तट पर नर और नारायण नामक दो पर्वत श्रेणियों के बीच स्थित है। देश को एक सूत्र में बांधने के लिए आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा चारों दिशाओं में चारधाम की स्‍थापना की गई थी जिसमें से एक उत्तर में बद्रीनाथ धाम तीर्थस्थल है जो भगवान विष्णु का दरबार माना जाता है।

मन्दिर में नर-नारायण विग्रह की पूजा होती है और अखण्ड दीप जलता है, जो कि अचल ज्ञान ज्योति का प्रतीक है। यह भारत के चार धामों में प्रमुख तीर्थ-स्थल है। अलकनन्दा नदी के केवल दर्शन ही किये जाते हैं क्‍योंकि यहां पर अत्‍यंत ठंड रहती है। यात्री तप्तकुण्ड में स्नान करते हैं। यहां वनतुलसी की माला, चने की कच्ची दाल, गिरी का गोला और मिश्री आदि का प्रसाद चढ़ाया जाता है।

विशेषता

बद्रीनाथ धाम में सनातन धर्म के सर्वश्रेष्ठ आराध्य देव श्री बदरीनारायण भगवान के पांच स्वरूपों की पूजा अर्चना होती है। विष्‍णु के इन पांच रूपों में बद्रीनाथ, श्री विशाल बद्री, श्री योगध्यान बद्री, श्री भविष्य बद्री, श्री वृद्घ बद्री एवं श्री आदि बद्री प्रसिद्ध हैं। बद्रीनाथ मंदिर में गाई जाने वाली आरती लगभग 132 वर्ष पुरानी है। शंकराचार्य की व्यवस्था के अनुसार बद्रीनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी दक्षिण भारत के केरल राज्य से होता है। अत्‍यि‍धक ठंड होने के कारण बद्रीधाम के कपाट केवल अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवम्बर तक ही खुले रहते हैं। यहां पर 130 डिग्री सैल्सियस पर खौलता एक तप्त कुंड है जिसमें 12 महीने गर्म पानी रहता है और सूर्य कुण्ड है जहां पूजा से पूर्व स्नान आवश्यक समझा जाता है। बद्रीनाथ के पास माणा गाँव भी स्थित है जिसे भारत का अंतिम गाँव भी कहा जाता है। बद्रीनाथ में ही राजा युधिष्ठिर ने सदेह स्वर्ग को प्रस्थान किया था जिसे स्‍वर्गारोहिणी के नाम से जाना जाता है।

कैसे पहुंचे

बद्रीनाथ पहुंचने के लिए आप रेल, वायु और सड़क मार्ग चुन सकते हैं। यह सभी परिवहन साधन सुगम हैं।

अन्‍य दर्शनीय स्‍थल

तीर्थयात्री बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी, वेद व्यास गुफा, गणेश गुफा, लक्ष्मी वन, स्वर्गारोहिणी आदि दर्शनीय स्‍थल हैं।

Related Temples

Baleshwar Temple

चंपावत का बालेश्‍वर मंदिर कलात्‍मकता और सर्वोत्‍तम शिल्‍पकला का उत्‍कृष्‍ट न... Read More

Gangotri Temple

समुद्र तल से 3140 मीटर की ऊंचाई पर गंगा का उद्गम स्‍थल उत्‍तराखंड में स्थित गंगोत्री में है।... Read More

Har Ki Paudi

हिंदू धर्म के सबसे पवित्र घाटों में से एक है हरिद्वार की हर की पौड़ी जहां स्नान करने से जन्म जन्म के... Read More

Mansa Devi Temple

हरिद्वार की पावन भूमि पर स्थित मनसा देवी अत्‍यंत प्राचीन और प्रसिद्ध सिद्धपीठों में से एक है। मन... Read More

Neelkanth Mahadev Temple

समुद्रतल से 5500 फीट की ऊंचाई पर ऋषिकेश की स्‍वर्ग आश्रम की पहाड़ी पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर ... Read More

Yamunotri Temple

यमुनोत्री पवित्र यमुना नदी का उद्गम स्थल है और चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव है। श्रद्धालु अपनी तीर्थय... Read More
 
DMCA.com Protection Status